Bihar Police Transfer:बिहार पुलिस के सिपाहियों का जल्द होगा तबादला,इस तारीख को स्थानांतरण समिति की बैठक में होगा फैसला

N4N डेस्क: बिहार पुलिस सेवा के सिपाहियों के बहुप्रतीक्षित तबादले का इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है. दरअसल बिहार पुलिस के अधीन कार्यरत क्षेत्राधि पूर्ण सिपाहियों कर स्थानान्तरण किया जाना है. इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. विदित हो कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत इसी वर्ष फ़रवरी माह के प्रथम सप्ताह में सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को पत्र लिखकर ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तलब की गई थी. मिली सूची के आधार पर ही इस समिति द्वारा एक ही पुलिस क्षेत्र या रेंज में आठ साल या इससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला होना है.
अध्यक्ष समेत 7 सदस्य है समिति में
इस समिति में अध्यक्ष सहित कुल 7 सदस्य है. मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) जो इस समिति के सदस्य भी है के द्वारा पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना का अनुमोदन प्राप्त करते हुए दिनांक-28.04.2025 को अपराह्न-03.50 बजे पुलिस मुख्यालय के सभाकक्ष में स्थानान्तरण समिति की बैठक अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, पटना की अध्यक्षता निर्धारित किया गया है. इस बैठक का उद्देश्य एक ही जोन में अपने निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय से तैनात सिपाहियों का जोनल ट्रान्सफर है. लम्बे समय से इसको लेकर पुलिसकर्मी उम्मीद लगाए बैठे है. इस बैठक में फैसला लिया जा सके इस लिए सदस्यों से बैठक में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ससमय भाग लेने का अनुरोध किया गया है. देखीए कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग द्वारा सदस्यों को प्रेषित अनुरोध पत्र ......