Bihar news - बिहार में सभी शिव मंदिरों को जोड़ने के लिए बनेगा शिव सर्किट, बिहार सरकार ने दी मंजूरी, जानें कौन-कौन से मंदिर होंगे शामिल
Bihar news- बिहार सरकार शिव सर्किट को विकसित करने की तैयारी में हैं। इसमें बिहार और झारखंड के मंदिरों को जोड़ा जाएगा और उन्हें पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व डा. दिलीप जायसवाल ने दी।

Purnia - महात्मा बुद्ध से जुड़े सभी जगहों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट और रामायण से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए रामायण सर्किट शुरू किया गया। इसी तर्ज पर अब बिहार में सभी शिव मंदिरों को जोड़ने के लिए शिव सर्किट शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर बिहार सरकार से सहमति मिल गई है। इसकी जानकारी बिहार के पूर्व मंत्री व बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने दी।
पूर्णिया में प्रेस से बात करते हुए उन्होने बताया कि शिव सर्किट के शुरू होने से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि बिहार में भगवान शिव से जुड़े कई धार्मिक स्थल हैं। इसके तहत ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों तथा शिव मंदिरों के विकास की कार्ययोजना तैयार कर उसे मूर्त रूप दिये जाने की योजना बन रही है।
कोसी मेची लिंक के लिए मिले 7 हजार करोड़ रुपए
गृह मंत्री के बिहार दौरे के बाद बिहार को बड़ी सौगात मिली है । उन्होंने कहा कि खासकर सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज ,कटिहार जैसे जिलों मे बाढ़ से निजात के लिए और सिंचाई के लिए कोसी मेची लिंक में 11 हजार करोड रुपए बजट में प्रावधान किए थे । इस परियोजना के लिए कैबिनेट से राशि निर्गत कर दी गई ।
उन्होंने कहा कि इस योजना के आने से 7 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई का कार्य होगा । उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ कोशी और मिथिलांचल के लोगों को मिलेगा । यह क्षेत्र आने वाले दिनों में बाढ़ मुक्त होगा और किसानों को सिंचाई का लाभ भी मिलेगा । उन्होंने कहा कि सीमांचल में बहुत पुरानी रेल परियोजना गलगलिया किशनगंज को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है ।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद विधानसभा स्तर पर एनडीए का सम्मेलन करने का कार्यक्रम हुआ है । उन्होंने राजद और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि समाज को बांटने का काम वर्षों से इंडी गठबंधन वाले करते रहे हैं और एनडीए गठबंधन सभी को जोड़ने का कार्य करती है ।
बिहार में पत्थरबाजी करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का पाप है कि हिंदू और मुसलमान के बीच कटुता पैदा हुई है । कश्मीर में पत्थर बाजों ने जो किया उसे खत्म करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है और अगर बिहार में ऐसा कोई पत्थर बाजी करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा ।
पप्पू यादव के पास कोई काम नहीं
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर हमला करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि गाल बजाने में वह सबसे आगे है। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है । उन्हें काम के प्रति ध्यान देना चाहिए । वहीं दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर को भी नहीं बक्शा। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बचपन से पचपन की उम्र तक कहां थे। वे अपनी आमदनी का आधा हिस्सा भी समाज के विकास में खर्च कर दें तब राजनीति करें ।
शिव सर्किट में होंगे बिहार के यह मंदिर
बिहार सरकार के प्रस्तावित शिव सर्किट में वैशाली जिले में हरिहरनाथ मंदिर, पूर्वी चम्पारण जिले में सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, दरभंगा जिले में कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर, मधुबनी के राजनगर प्रखंड में एकादश रुद्र मंदिर रहिका प्रखंड में कपिलेश्वर स्थान शिव मंदिर तथा बाबूबरही प्रखंड के मदनेश्वर स्थान शिव मंदिर, मधेपुरा जिले में सिंघेश्वर महादेव मंदिर, अररिया जिले के कुर्साकांटा स्थित सुन्दरनाथ महादेव मंदिर, कटिहार जिले में गोरखनाथ शिव मंदिर, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर तथा कहलगांव स्थित बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर का विकास होगा।
इसके अलावा गया जिले के कोंच में कोचेश्वर शिव मंदिर, मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित भैरव स्थान शिव मंदिर, सीवान जिले के सिसवन स्थित महेन्द्रनाथ शिव मंदिर तथा पटना जिले के खुसरूपुर में बैकटपुर धाम बिहार के अलावा देश के अन्य प्रदेशों में भी विख्यात है। इन शिव मंदिरों को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित कर इन्हें आपस में जोड़कर शिव सर्किट बनाने की योजना है।
रिपोर्ट - अंकित कुमार झा