Bihar STET 2025: 12 से 31 अक्टूबर के बीच होगी बिहार STET 2025 की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने जारी किया शेड्यूल, जल्द करें आवेदन

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी 2025 की परीक्षा 12 से 31 अक्टूबर तक होगी। शिक्षा मंत्री ने एसटीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। पहले एसटीईटी की परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर के बीच होनी थी।

Bihar STET 2025
Bihar STET 2025- फोटो : social media

Bihar STET 2025: बिहार में STET परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे थे। आखिरकार शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों की मांग को स्वीकार कर ली है। शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि TRE-4 से पहले STET की परीक्षा का आयोजन होगा। इसी महीने से एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई थी, जिसे बाद में रोकना पड़ा  था हालांकि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद 19 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरु हो गई है। इसी बीच शिक्षा मंत्री ने एसटीईटी का शेड्यूल जारी किया है। 

12 से 31 अक्टूबर के बीच परीक्षा 

शिक्षा मंत्री ने सोमवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET-2025) का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक ली जाएगी। वहीं परीक्षा परिणाम 16 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसके पहले STET परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक होनी थी जिसके री-शेड्यूल कर दिया गया है।  

इम्तिहान की तारीख़ें और पेपर का ढांचा

STET परीक्षा 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक CBT मोड में आयोजित होगी और नतीजे 1 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। दो पेपर होंगे—

पेपर 1 (माध्यमिक स्तर): हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेज़ी से लेकर गणित, विज्ञान, इतिहास, कला और शारीरिक शिक्षा जैसे विषय शामिल।

पेपर 2 (उच्च माध्यमिक स्तर): मास्टर स्तर के विषयों के साथ मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, अरबी-फारसी और कंप्यूटर विज्ञान तक।

हर पेपर में 150 सवाल होंगे (100 विषय आधारित, 50 शिक्षक कला और दक्षता पर), समय सीमा होगी 2.5 घंटे, और सबसे बड़ी राहत—कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं।

कौन कर सकता है आवेदन?

पेपर 1 (माध्यमिक): संबंधित विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री + B.Ed, या 4 वर्षीय BA/BSc B.Ed।

पेपर 2 (उच्च माध्यमिक): मास्टर डिग्री + B.Ed या M.Ed, निर्धारित प्रतिशत अंकों के साथ।

आयु सीमा: अधिकतम 37 वर्ष, साथ ही महिलाओं, BC/MBC, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को अलग-अलग छूट का प्रावधान।

कितने नंबर चाहिए पास होने के लिए?

सामान्य: 50%

पिछड़ा वर्ग: 45.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5%

SC/ST/महिला/दिव्यांग: 40%

पिछली परीक्षा में पेपर 1 में 73% से ज़्यादा और पेपर 2 में 64% से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह आंकड़ा बताता है कि  मेहनत और तैयारी से मंज़िल हासिल की जा सकती है।