Bihar Crime - पति के सामने विवाहिता से किया गैंगरेप, चौकीदार के दो बेटों पर आरोप
Bihar Crime - चौकीदार के दो बेटों पर एक विवाहिता के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में बिरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है

Darbhanga - बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के चौकीदार जलील नदाफ के दो बेटों, जमाल नदाफ और सत्तार नदाफ पर एक विवाहिता के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में बिरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रात के अंधेरे में हुई घटना
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 1 बजे दोनों आरोपी जबरन उसके कमरे में घुस गए। उन्होंने गमछे से उसका मुंह दबा दिया। पीड़िता के पति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि पति के सामने ही सत्तार ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि जमाल ने उसे पकड़ कर रखा था।
ग्रामीणों ने पकड़ा एक आरोपी को
घटना के बाद पीड़िता के पति ने तुरंत इसकी सूचना आरोपी के पिता, चौकीदार जलील नदाफ को दी। चौकीदार मौके पर पहुंचा और अपने बेटों को भगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन, शोर-शराबा सुनकर जुटे ग्रामीणों ने एक आरोपी सत्तार को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह थाने जा रही थी, तब चौकीदार जलील नदाफ ने उसे धमकी दी कि अगर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई तो वह उसके तीन साल के बेटे को जान से मार देगा। इस धमकी से वह डर गई थी, लेकिन ग्रामीणों और पंचों की सलाह पर उसने हिम्मत जुटाकर आखिरकार केस दर्ज कराया।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना का एक वीडियो भी उन्हें मिला है। पुलिस ने एक आरोपी सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी जमाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।