Bihar Crime: शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, 4 वाहन बरामद

Bihar Crime: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।

 liquor smugglers
शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई - फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनियारी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार वाहनों को भी कब्जे में लिया है, जिनकी कीमत करीब ₹35 लाख आंकी गई है। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों और शराब को थाने लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऑपरेशन 'सिलौत पोखर'

मुजफ्फरपुर जिले के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पहुंची है। शराब को छोटे वाहनों पर अनलोड करके विभिन्न गंतव्यों तक भेजा जा रहा था। इस सूचना के आलोक में, वरीय अधिकारी ने तत्काल मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया।

पुलिस का जाल और तस्करों की फरारी

निर्देश मिलते ही, मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सिलौत पोखर के पास घेराबंदी की। पुलिस ने ट्रक और अन्य संदिग्ध वाहनों को घेर लिया, लेकिन शराब तस्करों को छापेमारी की भनक पहले ही लग गई थी। इसका फायदा उठाकर सभी कारोबारी मौके से भाग निकले।

जब्त शराब और वाहन

फरार होने के बावजूद, पुलिस ने मौके से चार वाहनों को जब्त किया, जिनमें एक ट्रक, दो पिकअप और एक ऑटो शामिल हैं। इन सभी वाहनों पर विदेशी शराब की बड़ी खेप लदी हुई थी। मनियारी थाना पुलिस इन सभी जब्त सामानों को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 3322 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹35 लाख बताई जा रही है।

मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात यह छापेमारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि फरार शराब तस्करों की पहचान करने का काम जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिया।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा