Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सबसे बड़ी समस्या से मिलेगी निजात, टीचर ने किया कंप्लेन तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को लेकर एक और बड़ा और अहम फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बड़ी समस्या दूर करने के साथ ही अधिकारियों के लिए टेंशन बढ़ा दी है। यदि और शिक्षक इस मामले में शिकायत करता है तो अधिकारियों पर

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा एक के बाद एक अहम निर्णय लिया जा रहा है। शिक्षकों की सुविधा के साथ साथ बच्चों के लिए कई आदेश-निर्देश जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने एक और अहम फैसला लिया है। जिससे शिक्षक को देरी से वेतन मिलने की शिकायत दूर हो जाएगी।
5 तारीख तक मिल जाएगा वेतन
दरअसल, नए आदेश के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब हर माह की 5 तारीख तक वेतन और 15 तारीख तक बकाया वेतन अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
अधिकारियों को चेतावनी, जवाबदेही तय होगी
शिक्षा सचिव ने कहा है कि अगर किसी जिले में समय पर वेतन या बकाया भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी को जवाबदेह माना जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीईओ को चेताया कि शिक्षकों का वेतन अनावश्यक रूप से रोका गया तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
लंबित मामलों की होगी साप्ताहिक निगरानी
सचिव ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान से जुड़े लंबित मामलों की साप्ताहिक अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) करें और सुनिश्चित करें कि किसी शिक्षक को वेतन पाने में परेशानी न हो।