Bihar Vidahnsabha Chunav 2025 : ललन सिंह का ऐलान, लखीसराय के आतंक को नहीं मिलेगा टिकट, बेचारे बाहुबली यादव जी न घर के रहे न घाट के...

Bihar Vidahnsabha Chunav 2025 : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने साफ़ साफ़ कहा की लखीसराय के आतंक को टिकट नहीं मिलेगा.....पढ़िए आगे

Bihar Vidahnsabha Chunav 2025 : ललन सिंह का ऐलान, लखीसराय के
ललन सिंह का ऐलान - फोटो : social media

PATNA : बिहार विधानसभा के चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं। इसके मद्देनजर दिन पर दिन बिहार का सियासी तापमान गर्म होता जा रहा है। बिहार के जिन विधानसभा सीटों पर लोगों की नजरें टिकी है। उनमें लखीसराय जिले का सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर है। लोगों को उत्सुकता है की इस सीट पर इस बार किस पार्टी से कौन चुनाव लडेगा।   

2020 के विधानसभा चुनाव में यहाँ से राजद की टिकट पर चुनाव लड़कर प्रह्लाद यादव विधानसभा पहुंचे थे। यहाँ जदयू की टिकट पर रामनंद मंडल ने चुनाव लड़ा था। वहीँ लोजपा की टिकट पर रविशंकर प्रसाद सिंह किस्मत आजमा रहे थे। चुनाव में रविशंकर प्रसाद सिंह को 44, 797 वोट मिले। वहीँ जदयू के रामनंद मंडल को 52,717 मत प्राप्त हुए। 

राजद के प्रह्लाद यादव ने 62306 वोट पाकर इस सीट पर अपना कब्ज़ा कर लिया। लेकिन नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान एन मौके पर प्रह्लाद यादव ने पाला बदल लिया और एनडीए को अपना समर्थन दे दिया। संभावना जताई जा रही थी की इसके लिए प्रह्लाद यादव को एनडीए की ओर से कोई आश्वासन दिया गया होगा।

हालाँकि अब जब विधानसभा चुनाव सर पर है। ऐसे में सूर्यगढ़ा सीट पर पेंच फंस गया है। प्रह्लाद यादव ने एनडीए को समर्थन दिया। इस तरह उनका एनडीए की तरफ से इस सीट पर दावा है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने एक बयान देकर सबकुछ साफ़ कर दिया है। उन्होंने कहा की सूर्यगढ़ा सीट जदयू की है। पार्टी अपने सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए यहाँ से अपने उम्मीदवार तय करेगी। हालाँकि ललन सिंह ने इतना जरुर कहा की लखीसराय के आतंक को यहाँ से टिकट नहीं दिया जायेगा। मिला जुलाकार कहा जा सकता है की प्रह्लाद यादव न घर के रहे न घाट के।