Bihar Teachers News: बिहार के 1 लाख 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर पर हो गया फैसला, 27 मई की तारीख तय, ऐसे होगा स्कूल आवंटन का नियम
ट्रांसफर का इंतजार कर रहे बिहार के 1 लाख बीस हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए 27 मई से तबादले से प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही इसके लिए के सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है.

Bihar Teachers News: ट्रांसफर का इंतजार कर रहे बिहार के 1 लाख 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है. शिक्षकों के तबादले को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत 27 मई तक सॉफ्टवेयर के जरिए बिहार में एक साथ 1 लाख 20 हजार 738 टीचर्स का ट्रांसफर होगा. बताया गया है कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसे लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की है. इसमें शिक्षकों की बहाली, ट्रांसफर और बीपीएससी 4 परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने चर्चा की. मुख्य रूप से शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 27 मई की तारीख बेहद अहम होगी.
सूत्रों के अनुसार ट्रांसफर प्रावधानों के तहत जिला आवंटन के बाद अब सीधे 1 लाख 20हजार 738 शिक्षकों को स्कूल आवंटन होगा. इसमें एक ही जिला के भीतर पुरुष और महिला शिक्षिका का भी ट्रांसफर होगा. ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया सीधे सॉफ्टवेयर से होगी और उसी के तहत स्कूल आवंटन होगा. बताया जा रहा है कि सभी को नजदीक के स्कूलों में पोस्टिंग की तैयारी की गई है. हालांकि इसे लेकर शिक्षा विभाग के ओर से अभी चुप्पी सधे रखे गई है.
विभाग के अनुसार, पहले जिन शिक्षकों को जिला आवंटन मिला था, अब उन्हीं को सीधे स्कूल आवंटन किया जाएगा। इसके साथ-साथ सेम जिले में कार्यरत पुरुष और महिला शिक्षकों का भी तबादला इसी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सबसे अधिक संख्या सेम जिले के शिक्षकों की है, जिन्हें उनके नजदीकी स्कूलों में पदस्थापित करने की योजना बनाई गई है, ताकि उन्हें स्थानांतरण के बाद कार्यस्थल पर पहुंचने में असुविधा न हो। इस कदम से ना केवल शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी, बल्कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।
दो फेज में ट्रांसफर
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण की तबादला प्रक्रिया 10 से 15 जून के बीच संपन्न होगी, जिसमें शेष बचे शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। इसमें पटना सहित अन्य जिलों के पुरुष एवं महिला शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 27 मई से होने वाले तबादला प्रक्रिया में यह प्रणाली मेरिट, आवश्यकता और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल आवंटित करेगी।