Corona Virus: भारत के 11 राज्यों में मिले कोरोना के मरीज, बिहार में भी मंडरा रहा खतरा! इस तरह के लक्षण दिखते ही हो जाए अलर्ट

Corona Virus: भारत में JN.1 वैरिएंट के कारण कोरोना के केस 11 राज्यों तक पहुंच चुके हैं। केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि पटना में अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है।

Corona Virus
फिर से पांव पासर रहा कोरोना- फोटो : social media

Corona Virus: साल 2020 में आए कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया। मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डरावने आंकड़े पेश किए हैं। उनके मुताबिक 19 मई 2025 तक देश में 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से केरल (95), तमिलनाडु (66), और महाराष्ट्र (56) सबसे प्रभावित राज्य हैं। बाकी 40 केस दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, कर्नाटक और अन्य राज्यों में फैले हैं। इस तरह से देश के 11 राज्यों में कोरोना का नया वेरिएंट फिर से फैलने लगा है।

JN.1 क्या है? नया वैरिएंट कितना खतरनाक है?

JN.1 वैरिएंट, ओमिक्रोन परिवार का सब-वैरिएंट है, जिसे WHO ने Variant of Interest (VOI) घोषित किया है। यह अपने दो प्रमुख सब-वैरिएंट LF.7 और NB1.8 के साथ विदेशी देशों में तेज़ी से फैल रहा है। यह अभी Variant of Concern (VOC) नहीं है, लेकिन गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, और बीमार लोग को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

पटना समेत बिहार में नहीं हो रही कोरोना जांच

देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद राज्य की राजधानी पटना के RMRIMS में RT-PCR जांच फिलहाल बंद है। इसके लिए ICMR की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। मामले पर एक्पर्ट का कहना है कि पटना के अधिकांश लोगों में वैक्सीनेशन और पूर्व संक्रमण के कारण प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। अभी घबराने की जरूरत नहीं। 

कोविड टेस्ट के लिए RT-PCR टेस्ट

हालांकि, देशभर में कोविड टेस्ट के लिए RT-PCR टेस्ट शुरू नहीं किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं जारी

किए गए हैं। लेकिन संपर्क से संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। वहीं जिन 11 राज्यों में कोरोना के JN.1 वैरिएंट मिला है, वह इस प्रकार है।

केरल

तमिलनाडु

महाराष्ट्र

दिल्ली

गुजरात

हरियाणा

पुडुचेरी

पश्चिम बंगाल

सिक्किम

राजस्थान

कर्नाटक

इन राज्यों से हर दिन बड़ी संख्या में लोग पटना और बिहार आते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

JN.1 वैरिएंट के सामान्य लक्षण

प्रमुख लक्षण    अन्य लक्षण

बुखार    दस्त, उल्टी

खांसी, गले में खराश    गंध और स्वाद का जाना

सिरदर्द, थकान    नींद की समस्या, आंखों में जलन

मांसपेशियों में दर्द    पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्याएं

क्या करें

क्या करें:

सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें

हाथों की साफ-सफाई बनाए रखें

भीड़भाड़ से बचें, विशेषकर बुजुर्ग और बीमार लोग

वैक्सीनेशन अपडेट रखें

लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करें

क्या न करें:

लक्षणों को नजरअंदाज न करें

मास्क के बिना यात्रा न करें

अफवाहें फैलाने से बचें