नवादा में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी, 18 लाख से अधिक मतदाता, 24 मई से शुरू होगी ईवीएम की जांच

Nawada - नवादा में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
जिले में कुल 18,08,649 मतदाता हैं। इनमें 9,41,068 पुरुष, 8,67,445 महिला और 136 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। युवा मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 20,059 और 20-29 वर्ष के 3,32,149 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 16,083 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17,650 है। जिले का लिंगानुपात 922 है।
ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 24 मई से 8 जून 2025 तक चलेगी। राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिनिधियों को जांच में भाग लेने के लिए भेजें। प्रतिनिधियों का नाम लेटर पैड पर अंकित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने वाले प्रतिनिधियों को नोटिस जारी किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विधानसभावार मतदान अनुपात की समीक्षा की गई और बूथ लेवल एजेंट्स की सूची को विभागीय पोर्टल पर अपडेट करने की स्थिति की जानकारी ली गई।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा