Bihar Officer Transfer: विधानसभा चुनाव के पहले बिहार प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल! 17 अनुमंडलों में नए SDO, कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
Bihar Officer Transfer: बिहार में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 19 वरीय अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जानें किस जिले में किस अधिकारी को बनाया गया SDO और किन्हें मिला नगर आयुक्त या अपर नगर आयुक्त का पद।

Bihar Officer Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गृह विभाग (सामान्य प्रशासन) की तरफ से गुरुवार (22 मई) को जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के 17 अनुमंडलों में नए SDO की तैनाती की गई है। यह फेरबदल राज्य के स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
प्रमुख नियुक्तियां और तबादले (2025)
अधिकारी का नाम नई जिम्मेदारी
सोमेश बहादुर माथुर नगर आयुक्त, बेगूसराय नगर निगम
आशीष कुमार अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
अनुमंडलाधिकारी (SDO) के रूप में नई तैनाती
अधिकारी का नाम नई पोस्टिंग
आशीष नारायण एसडीओ, राजगीर
कृष्ण कुमार एसडीओ, पीरो
अनिल कुमार एसडीओ, बेगूसराय सदर
निधि राज एसडीओ, मढ़ौरा
आशुतोष गुप्ता एसडीओ, सिवान सदर
वंदना सिन्हा एसडीओ, बेलसंड
आनंद कुमार एसडीओ, सीतामढ़ी सदर
अमित अनराद एसडीओ, नवादा
शशांक राज एसडीओ, बिरौल
अनिता सिन्हा एसडीओ, महराजगंज
दीपक कुमार एसडीओ, जयनगर
प्रवीण कुंदन एसडीओ, टेकारी
अमित कुमार एसडीओ, भभुआ सदर
अमित राजन एसडीओ, दाउदनगर
स्निग्धा नेहा एसडीओ, सोनपुर
रवि प्रकाश एसडीओ, अररिया सदर
नितेश कुमार एसडीओ, छपरा सदर
यह फेरबदल क्यों अहम है?
स्थानीय प्रशासनिक दक्षता में सुधार करने के लिए फेरबदल किए गए हैं। इसकी मदद से युवाओं और अनुभवी अफसरों को विविध अनुभव करने का मौका मिलेगा। चुनावी तैयारियों और जन सेवा में गति लाने की कोशिश की जाएगी। नगर निगम और अनुमंडलों के बीच बेहतर समन्वय बनाने हेतु बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। बता दें कि बेहतर जिला और अनुमंडलीय प्रशासन ही सरकार की योजनाओं को जमीन स्तर पर साकार करने में मदद करती है।