Team Tej Pratap Yadav: विधानसभा इलेक्शन के पहले तेजप्रताप यादव ने खेला बड़ा दांव! इस पार्टी से मिलाया हाथ, साथ में मिलकर महुआ से लड़ेंगे चुनाव

Team Tej Pratap Yadav: बिहार में तेजप्रताप यादव ने वीवीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन कर महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जानिए इस गठबंधन के राजनीतिक मायने, तेजस्वी यादव से रिश्तों की स्थिति और आगामी रणनीति।

Team Tej Pratap Yadav
तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान!- फोटो : social media

Team Tej Pratap Yadav: पटना में मंगलवार (5 अगस्त  2025) को बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया जब तेजप्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ औपचारिक गठबंधन की घोषणा की। यह कदम ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति कई मोर्चों पर बंटी हुई है, और हर नेता अपना नया आधार तैयार करने में लगा है।

तेजप्रताप ने कहा, “आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रहीं हैं। काफी चुनौती है, हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते।” यह बयान एक संयमित लेकिन स्पष्ट राजनीतिक संकेत देता है — अब वे अपने दम पर बड़ा गठबंधन खड़ा करने की दिशा में बढ़ चुके हैं।

महुआ से चुनाव लड़ने की ठोस घोषणा

तेजप्रताप यादव ने अपने भाषण में महुआ विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है। आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे। बहुत दुश्मनों को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे।”

यह बयान क्यों अहम है?

राजद (RJD) के साथ उनके संबंधों में जारी खटास की ओर इशारा करता है।राजनीतिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। महुआ को लेकर उन्होंने कहा, “हमने स्थिति बदली है। हमने निर्दलीय लड़ने की बात कही थी, लेकिन जनता ने समर्थन दिया।”

वीवीआईपी से गठबंधन: दोस्ती या रणनीति?

तेजप्रताप यादव ने इस गठबंधन को “पुराने मित्रों का साथ” बताया और कहा कि एक दोस्त दूसरे दोस्त का दुख की घड़ी में सहारा बन रहा है। यह राजनीतिक बयानबाज़ी के साथ साथ नवीन राजनीतिक धारा के संकेत भी देता है। उन्होंने अन्य दलों — राजद और कांग्रेस — को भी अपने गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

संभावित राजनीतिक असर:

एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर असर।

राजद के भीतर सत्ता संघर्ष को बढ़ावा।

महागठबंधन में संभावित फूट।

तेजस्वी यादव से रिश्तों की स्थिति

जब तेजप्रताप से पूछा गया कि यदि तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव लड़ें, तो वे क्या करेंगे? उन्होंने स्पष्ट कहा कि तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे... मैं उन्हें शुरू से आशीर्वाद देता आया हूं।”

मुकेश रौशन और झुनझुना बयान

महुआ सीट को लेकर मुकेश रौशन पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा किमैंने अमानत के तौर पर महुआ उन्हें दिया था, अब अगर वह रो रहे हैं, तो उन्हें झुनझुना पकड़ा रहे हैं।”