Patna Police - दो शराबियों को नहीं संभाल सकी पटना पुलिस, गाड़ी से धक्का देकर हुए फरार, अब फिर से पकड़ने के लिए कर रहे हैं छापेमारी

Patna police - हुड़दंग करने के मामले में तीन शराबियों को पुलिस लेकर जा रही थी। इसी दौरान दो शराबी पुलिस को धक्का देकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए।

Patna Police - दो शराबियों को नहीं संभाल सकी पटना पुलिस, गाड
पुलिस की गिरफ्त से भागे दोनों बदमाश- फोटो : RAJNISH

Patna - शराब पीकर हुड़दंग और मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाना ही ले जा रही थी कि अचानक दो शराबियों ने गाड़ी में बैठे एसआई विजय मेहता को धक्का देते हुए गाड़ी के पिछले गेट को भी धक्का देकर आरोपी शराबी फरार हो गए। जिसके बाद अब दोनों शराबियों को पकड़ने के लिए न सिर्फ छापेमारी कर रही है, बल्कि लोगों से अपील भी कर रही है कि उनकी जानकारी मिलते ही पुलिस को बताएं।

छानबीन करती पुलिस।

जानकारी के मुताबिक नदी थाना क्षेत्र के गुलमहियाचक में शराब पीकर हुड़दंग करने बालो को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद एसआई विजय मेहता के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को पकड़कर नदी थाना लेकर जा ही रही थी कि सबपलपुर टेढ़ी पुल के पास आरोपी तीनो शराबियों में से दो ने एसआई विजय मेहता को धक्का देते हुए गाड़ी के गेट में भी जोरदार धक्का दिया जिसके बाद दो आरोपी राजेश राय पिता गुलाब राय, दूसरा आरोपी नीतीश कुमार पिता विलेंद्र राय पता गुलमहियाचक दोनो फरार हो गए।

Nsmch

जब नदी थाना के एस आई विजय मेहता से जब इस वाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि घटना सही है ,बीती रात थाना ले जाने के क्रम में दो गाड़ी के गेट में जोरदार धक्का मार फरार हो गया। इन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है एवम आम लोगो से आग्रह किया है कि यदि ये दोनों कहीं भी दिखे तो नदी थाना की पुलिस को सूचना दें। लेकिन दोनो अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है।

Report - rajnish



Editor's Picks