Bihar News : बिहार सरकार ने अब तक 2.75 लाख प्रवासी मजदूरों का तैयार किया डाटा, जानिए सबसे अधिक और सबसे कम किन जिलों से बाहर गए मजदुर
Bihar News : बिहार सरकार अब प्रवासी मजदूरों का डाटा जुटाने में लगी है.अब तक 2.75 लाख मजदूरों का डाटा एकत्र कर लिया है. अब ऑनलाइन उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.......पढ़िए आगे

PATNA : बिहार सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में काम कर रहे बिहारी मजदूरों का डाटा तैयार किया जा रहा है। जिससे उन्हें राज्य में चल रही योजनाओं का लाभ दिया सके। इससे हर मजदूर की पूरी जानकारी विभाग के पास होगी। वहीँ प्रवासी मजदूर तक पहुंचना विभाग के लिए आसान होगा। इस डाटा से यह पता लगाया जा रहा है की बिहार के कितने मजदुर किन राज्यों में काम कर रहे हैं। मार्च 2025 से श्रम संसाधन विभाग द्वारा पंजीयन का काम शुरू किया गया है।
बता दें की बिहार के दो लाख 75 हजार 424 प्रवासी मजदूरों का पंजीयन किया गया है। अबतक श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिलावार कैंप लगा कर पंजीयन हो रहा था, लेकिन अब इसे ऑनलाइन किया जाएगा। प्रवासी मजदूर को अब पंजीयन के लिए गृह जिला आने की जरूरत नहीं होगी। जहां काम कर रहे हैं, वहीं से अपना पंजीयन श्रम संसाधन विभाग के एप पर करा सकेंगे। जल्द ही विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था की जाएगी।
अभी तक जुटाए गए डाटा के मुताबिक दरभंगा और नवादा के सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। दरभंगा से 21 हजार 310 मजदूर तो नवादा से 20 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर हैं। पटना जिला की बात करें तो आठ हजार से अधिक प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में हैं। राज्य के छह जिले ऐसे हैं जहां पर दस हजार से अधिक प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में हैं। सबसे कम शिवहर जिला से मात्र 16 सौ मजदूर ही बाहर कमाने जा रहे हैं।