Bihar IPS News: बिहार के ये 2 वरिष्ठ IPS अधिकारी जाएंगे दिल्ली, केंद्र सरकार को देंगे सेवा, जानिए किस विभाग का संभालेंगे कार्यभार

Bihar IPS News: बिहार के 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब केंद्र सराकर को सेवा देंगे। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। आइए जानते हैं ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी कौन हैं....

IPS officers
Two senior IPS officers on central deputation - फोटो : social media

Bihar IPS News: बिहार कैडर के 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब बिहार से दिल्ली जाएंगे। ये दोनों अधिकारी अब केंद्र सरकार को अपनी सेवा देंगे। गृह विभाग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। दरअसल, दोनों वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनमें अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुशील मानसिंह खोपड़े और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के आईजी शालीन शामिल हैं। राज्य के गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों को विरमित कर उनकी सेवाएं भारत सरकार को सौंप दी हैं।

सुशील खोपड़े को मिला पोत परिवहन महानिदेशालय में अहम दायित्व

एडीजी मद्यनिषेध सुशील खोपड़े को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार में पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी सेवाएं सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2029 या अगले आदेश तक केंद्र को सौंपी गई हैं।

आईजी शालीन को सीआरपीएफ में नई जिम्मेदारी

वहीं, आईजी शालीन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। बिहार पुलिस में वे एटीएस के साथ-साथ आईजी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत थे। उनकी छवि एक कुशल और सख्त अफसर की रही है।

Nsmch

हरजोत कौर बम्हरा बनीं पर्यावरण विभाग की अपर मुख्य सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1992 बैच की अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने मंगलवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) का कार्यभार ग्रहण किया। अरण्य भवन में आयोजित स्वागत समारोह में विभाग के वरीय वन पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पदभार ग्रहण कर एक्शन में हरजोर कौर

पदभार ग्रहण के उपरांत आयोजित विभागीय बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं, क्रियाकलापों और वन प्रबंधन से संबंधित मुद्दों की गहन समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग में विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज किया जाए। साथ ही, आवश्यकता अनुसार नए पदों का सृजन करने पर भी बल दिया गया।