Patna news -पटना जंक्शन के लाउंज एक खास तस्वीर नहीं होने से निराश हुए उपेंद्र कुशवाहा, जंक्शन से ही रेल मंत्री से कर दी मांग

patna news - पटना जंक्शन लाउंज में ट्रेन का इंतजार कर रहे उपेंद्र कुशवाहा ने रेल मंत्री को मैसेज कर दिया। मैसेज में उन्होंने लाउंज में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर नहीं लगे होने पर निराशा जाहिर की और शीघ्र तस्वीर की व्यवस्था करने की मांग की।

Patna news -पटना जंक्शन के लाउंज एक खास तस्वीर नहीं होने से

Patna - देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल पटना जंक्शन के लाउंज में बिहार के कई महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई है,लेकिन एक महापुरुष की तस्वीर नहीं है। जिसको लेकर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने निराशा जाहिर की है और उन्होंने लाउंज में बैठे-बैठे ही रेल मंत्री से मांग कर दी है कि जल्द उनकी तस्वीर लाउंज में लगाई जाए। 

दरअसल, जिन महापुरुष का जिक्र उपेंद्र कुशवाहा ने किया है, वह भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर हैं। उपेंद्र कुशवाहा पटना जंक्शन पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन के आने में देरी के कारण वह लाउंज में इंतजार कर रहे थे। जहां लाउंज में उन्होंने बिहार के सभी विभूतियों डा. राजेंद्र प्रसाद, श्रीकृष्ण सिंह सहित की तस्वीरें लगी हुई देखी, लेकिन भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर नहीं थी। जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी निराशा जाहिर की।

NIHER

रेलवे मंत्री से की मांग

कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर नहीं होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने रेलमंत्री को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी, अभी मैं पटना जंक्शन के लाउंज में बैठा हूं। इसकी दीवार पर कई महापुरुषों की तस्वीरें लगी हुई है, बहुत अच्छा लग रहा है। परन्तु एक कमी खल रही है, यहां "भारत रत्न" जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की तस्वीर नहीं है।

Nsmch

कृपया इस कमी को यथा शीघ्र दूर करवाएं।