Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के साथ RJD ने तैयार किया मेगा प्लान! तेजस्वी यादव के अगुवाई में होगा पूरा काम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजद ने रणनीति तेज कर दी है। तेजस्वी यादव की अगुवाई में 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन की तैयारी हो रही है।

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता
तेजस्वी यादव की अध्यक्षता - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति की बैठक नहीं थी, बल्कि यह पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की योजना का हिस्सा भी थी। उनका कहना था कि पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित करेगी, जिससे राजद की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे।

पार्टी सम्मेलन से गांव-गांव पहुंचेगा आरजेडी का संदेश

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी का काडर गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करेगा।इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ग्राम स्तर पर काडर की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। घर-घर तक सामाजिक न्याय का संदेश पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस रणनीति का उद्देश्य है जनता से सीधा संपर्क और आरजेडी की नीतियों को आम लोगों तक पहुँचाना, जिससे चुनावी माहौल में पार्टी को मजबूती मिले।

Nsmch

महागठबंधन की भूमिका में छह घटकों की साझा योजना

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह सिर्फ आरजेडी की तैयारी नहीं, बल्कि महागठबंधन की साझा रणनीति का हिस्सा है। महागठबंधन में कुल छह दल शामिल हैं: राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा माले और विकासशील इंसान पार्टी (VIP)। 25 अप्रैल की बैठक में कई तरह के फैसले लिए गए थे। इसमें 21 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था, जिसका अध्यक्ष तेजस्वी यादव को नियुक्त किया गया है। इसमें राजद से 5, कांग्रेस से 4, वाम दलों और वीआईपी से 3-3 सदस्य को शामिल किया गया है।

सामाजिक न्याय पर विशेष फोकस

राजद सांसद मनोज झा ने बैठक के बाद कहा कि यह सिर्फ चुनावों की चर्चा नहीं थी, बल्कि पार्टी की प्राथमिकताओं पर भी बात हुई। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि रोज़गार, न्याय और भाईचारे की राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सामाजिक समावेश और वंचित वर्गों को न्याय दिलाना है। झूठे वादों की राजनीति से दूरी बनाए रखना है। स्थायी विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ना है।यह संकेत देता है कि राजद केवल चुनाव जीतने की नहीं, बल्कि सामाजिक संरचना में परिवर्तन लाने की योजना पर काम कर रही है।

समन्वय समिति में आरजेडी के प्रतिनिधि

समन्वय समिति में आरजेडी के कई प्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता और प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू है। इन पांच नेताओं को समन्वय समिति में शामिल किया गया है ताकि महागठबंधन के भीतर समुचित समन्वय बना रहे।

Editor's Picks