Bihar Weather: पटना सहित पूरे बिहार में आज बारिश का अलर्ट, बाढ़ से बिगड़े हालात, मौसम विभाग की चेतावनी
Bihar Weather: मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मानसून की सक्रियता से राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है। गंगा समेत 10 नदियां उफान पर हैं और पटना, भागलपुर, बेगूसराय सहित सात जिले टापू की तरह घिर चुके हैं। नवगछिया में 15 करोड़ की लागत से बना रिंग बांध का 70% हिस्सा बह गया है। पटना के सात प्रखंडों की 24 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि बेगूसराय में 137 से अधिक स्कूल 14 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं।
पूरे बिहार में होगी मूसलाधार बारिश
वहीं भागलपुर, बक्सर और उत्तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में स्थिति गंभीर है। बाढ़ से अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक 12 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों के लिए ऑरेंज तो इनके लिए येलो अलर्ट जारी
उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट और पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश, जबकि कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।
25 प्रतिशत कम हुई बारिश
हालांकि, अब तक राज्य में औसत से 25% कम बारिश दर्ज की गई है। इस समय तक जहां 590.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 444.7 मिमी बारिश हुई है। उत्तर बिहार के आठ जिलों में बारिश की कमी 50% तक है, लेकिन जुलाई के अंत से अब तक अच्छी बारिश जारी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की द्रोणिका दरभंगा से गुजर रही है और कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। इसका असर 14 अगस्त तक रहने का अनुमान है, जिसके बाद बारिश घट सकती है और नदियों का जलस्तर कम हो सकता है।
12 जिलों में हुई हल्की बारिश
सोमवार को 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक 36 मिमी वर्षा पूर्णिया में हुई। राजधानी पटना में मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं गरज-तड़क और बिजली गिरने की संभावना है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.6°C और न्यूनतम तापमान 28.1°C दर्ज किया गया।