Patna News: स्कूल गए 3 सगे भाई-बहन अचानक हुए बीमार, मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Patna News: पटना के धनरुआ में तीन सगे भाई-बहन स्कूल गए थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई।

इलाजरत बच्चे
3 सगे भाई-बहन की बिगड़ी तबीयत- फोटो : social media

Patna News: पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसमें 13 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई नीरज कुमार (11) और बहन सोनी प्रिया (9) बेलदारीचक स्थित एक निजी अस्पताल के ICU में गंभीर हालत में भर्ती हैं।

परिजनों का आरोप 

मृतक सूरज विजयपुरा गढ़ निवासी सरून प्रसाद का बेटा था। मृतक के पिता फिलहाल हैदराबाद में नौकरी करते हैं। हादसे की जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार ने फोन पर दी। परिजनों का आरोप है कि सूरज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन सच छिपाने के लिए उसे नर्सिंग होम ले जाया गया।

गांव में गुस्सा, प्रिंसिपल पर हमला

घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और गुस्से में प्रिंसिपल प्रमोद, उनके बेटे और ड्राइवर को पकड़ लिया। आरोप है कि बाद में प्रिंसिपल ने अपने 10-12 लोगों को बुलाकर उन्हें जबरन वहां से छुड़ा लिया और फरार हो गए।

पुलिस की जांच

पुलिस को शक है कि बच्चों ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया होगा। सूरज का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता की लिखित शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।