Bihar Weather: बिहार में मौसम का कहर, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए पटना का हाल

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों मौसम का दोहरा मार देखने को मिल रहा है। एक ओर भीषण बारिश का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। पढ़िए आगे...

बारिश
पूरे बिहार के लिए अलर्ट - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार के मौसम में उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं कई जिले दोहरे संकट से गुजर रहे हैं। एक ओर गरज-चमक के साथ हो रही भीषण बारिश हो रही है तो वहीं  दूसरी ओर नदियों का बढ़ता जलस्तर बाढ़ का खतरा बढ़ा रहा है। गुरुवार को पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर और बेतिया समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। गया जिले में सबसे ज्यादा 41.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को लोग घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर देख लें। इन दोनों दिनों में कई जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की आशंका है। इसी वजह से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

इन 2 जिलों में भारी बारिश 

उत्तर बिहार के सीतामढ़ी और किशनगंज में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और अररिया में भी भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

13 सितंबर को रहे सावधान 

शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की संभावना है। किशनगंज में अति भारी बारिश का अनुमान है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश हो सकती है और यह सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रह सकता है।

नदियों का बढ़ता जलस्तर बढ़ा चिंता

लगातार हो रही बारिश और पड़ोसी राज्यों में भारी वर्षा की वजह से गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बेगूसराय में गंगा नदी सड़कों पर बह रही है, वहीं बगहा के गंडक बराज से 1.23 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से कमला नदी भी उफान पर है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।