Bihar weather: बिहार के 27 जिलों में आज आंधी-बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट, ठनका गिरने से 4 लोगों की मौत, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
Bihar weather: मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में ठनका इन दिनों काल बन गया है। ठनका से कई लोगों की मौत हो गई है...

Bihar weather: बिहार के मौसम में हुए बदलाव से लोगों का जीवन अस्त-वस्त हो गया है। इन दिनों राज्यभर में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी कई इलाकों में आंधी, बारिश और वज्रपात का प्रकोप देखने को मिला। वहीं आज यानी सोमवार को भी मौसम विभाग ने बारिश ठनका और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी पटना सहित 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के पूर्वी और दक्षिणी भागों के 27 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। आंधी-बारिश या मेघ गर्जन के दौरान घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के अनुसार सोमवार को पूर्व और दक्षिण बिहार के जिलों में तेज मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं। जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
ठनका गिरने से चार लोगों की मौत
प्रदेश में वज्रपात से चार लोगों की जान चली गई है। शनिवार रात नालंदा में आंधी-पानी और वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई।एक महिला की मौत ठनका गिरने से हुई, जबकि एक बुजुर्ग की जान तेज आंधी के कारण छत से गिरने से चली गई। वहीं, गोपालगंज के बरौली प्रखंड स्थित कोइरिहता गांव में रविवार दोपहर खेत में काम कर रहे एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई। मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के दरियापुर मांझी टोला निवासी 40 वर्षीय बिगन मांझी की भी शनिवार देर रात वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।