बिहार राज्य स्तरीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में पटना जिला के बाढ़ के पहलवान ने जीता गोल्ड मेडल, बेटियों ने अखाड़े में दिखाया जोरदार दम

Bihar state level combat wrestling competition
Bihar state level combat wrestling competition- फोटो : news4nation

Bihar News : पटना जिले के बाढ़ के पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने दमखम का पदर्शन किया है. बक्सर जिला के डुमरांव में आयोजित दो दिवसीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में पटना जिला के बालक एवं बालिका वर्ग में पहलवानों ने जीत का परचम लहराया . दो दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाढ़ की बेटी पायल कुमारी ने 51 किलो वर्ग में गोल्ड जीता. 

इसी तरह 60 किलो वर्ग में धनवंती कुमारी, 63 किलो वर्ग में प्रियंका कुमारी एवं 66 किलो वर्ग में साध्वी कुमारी सीनियर ने गोल्ड मेडल जीती. वही अंडर 15 में आरती कुमारी, राधिका कुमारी, भारती कुमारी, सृष्टि कुमारी, गौरी कुमारी ने अपने-अपने भजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. वही नमन कुमार को सिल्वर मेडल जीते.


कोच धीरज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्तरीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार के लगभग 18 जिला से बालक एवं बालिका का टीम ने भाग लिया जिसमें बक्सर जिला ओवरऑल चैंपियन रहा.   पटना जिला दूसरे स्थान पर रहा. खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बिहार कॉम्बैट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश सिंह सचिव अरुण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मुंजी पासवान टेक्निकल रामचरण सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी ने आयोजन को सफल बनाया. 

Nsmch


अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल सभी खिलाड़ियों को संघ की तरफ से रजिस्ट्रेशन फी एवं यात्रा भत्ता राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए दिया जाएगा सफल सभी खिलाड़ियों ने संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह अरुण कुमार सिंह सचिव एवं कोषाध्यक्ष मुंजी पासवान को धन्यवाद दिया.

    बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।    

Editor's Picks