Bihar Weather: बिहार में अब बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Bihar Weather: बिहार में अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार से तापमान में गिरावट की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। 15-16 जुलाई को अधिकांश इलाकों में वर्षा के आसार हैं।

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। मंगलवार से राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि बुधवार से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 और 16 जुलाई को बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली व ठनका गिरने की भी चेतावनी है।
भारी बारिश का अलर्ट
15 जुलाई को जमुई, नवादा और बांका जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भी एक-दो जगहों पर ठनका व बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
प्रदेश में रविवार को बदला मौसम
रविवार शाम से पटना सहित राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया। 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा समस्तीपुर में 21.5 मिमी मापी गई। हालांकि, रविवार को प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा। सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 39.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम गया व फारबिसगंज में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उच्च आर्द्रता (95 फीसदी) के कारण लोगों को भीषण उमस व गर्मी का सामना करना पड़ा।
पटना में आज हल्की बारिश के आसार
पटना में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप और 67 फीसदी आर्द्रता के कारण भीषण गर्मी महसूस की गई। शाम को अचानक बादल घिरने और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं ने लोगों को कुछ राहत दी। इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 29.4 और अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन की तुलना में क्रमशः 0.8 और 0.9 डिग्री अधिक रहा।