Bihar Weather: पटना सहित 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बक्सर-सीवान में सुबह से हो रही बारिश, जानिए ताजा अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है। सभी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बक्सर-सीवान में सुबह से बारिश हो रही है। आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट

Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह से ही बक्सर सीवान सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पटना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। शुक्रवार को जहां सुबह बेतिया और सुपौल सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहा, वहीं दोपहर बाद पटना में दिन में ही अंधेरा छा गया। पटना, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और डेहरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई।
25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। बक्सर में सुबह से ही बारिश हो रही है, जबकि पटना में बादल छाए हुए हैं। राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की अपील
बीते 24 घंटे में पटना, सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और छपरा में तेज बारिश हुई है। पटना में दिनभर हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 से 22 सितंबर तक बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी। उत्तर बिहार और सीमावर्ती जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा, जबकि दक्षिण बिहार में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पटना का मौसम
राजधानी पटना में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर एरिया मजबूत स्थिति में है और इसका सीधा असर बिहार पर पड़ रहा है। वातावरण में नमी अधिक होने के कारण बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं।