Bihar Weather: बिहार में आज से गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Bihar Weather: बिहार में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट की संभावना है।

Bihar Weather: बिहार के मौसम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल कर रखा है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक राज्यभर में बाऱिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है।
दरअसल, बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के लिए विशेष मौसम चेतावनी जारी की है। पूर्वी बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिलों में सोमवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है और पारा 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। साथ ही, क्षेत्र में तेज़ हवाएं चलने की संभावना भी व्यक्त की गई है। अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है, विशेषकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने को कहा गया है।