Bihar Weather: अगले 24 घंटे में बदल जाएगा बिहार का मौसम, भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग रहे सावधान

Bihar Weather: बिहार में भारी उमस के बाद अब बारिश के हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो कल से भारी बारिश का दौर शुरु हो सकता है। कल से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक सावधान रहने की सलाह दी है।

बारिश
24 घंटे में बदलेगा मौसम - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो कल यानी सोमवार से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कमजोर पड़ा मानसून अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगी। आज यानी रविवार को राज्य के 20 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

बदलेगा बिहार का मौसम 

IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। वहीं शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अधिकतम तापमान जहां 37°C के करीब रहा, वहीं गया, डेहरी, मधुबनी और अररिया जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं रविवार को उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सभी 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

ग्रीन जोन में 18 जिले

पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और लखीसराय में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

 कल से भारी बारिश

सोमवार को उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर अररिया और किशनगंज में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। सभी जिलों में बिजली गिरने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल, बिहार में सामान्य से 31% कम वर्षा हुई है। जहां 820.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं अब तक केवल 565.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों की बारिश से यह कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। साथ ही तापमान में 3°C तक गिरावट आने की संभावना है।