Bihar Mausam: बिहार से मानसून की विदाई हो गई शुरू,जाने कैसा रहने वाला है नवरात्र के दूसरे दिन सूबे का मौसम

आज यानी 23 सितंबर को पूरे बिहार में गर्मी और ठंडक का अजीबो-गरीब संगम देखने को मिलेगा। सुबह की हवा हल्की सिहरन पैदा करेगी, तो दिन चढ़ते ही ....

Bihar Weather 23 september
नवरात्र के दूसरे दिन सूबे का मौसम- फोटो : meta

Bihar Weather: बिहार का मौसम अब करवट बदल रहा है। आसमान में बादलों का जमघट छंट चुका है और बारिश की रफ्तार थमती नज़र आ रही है। बिहार मौसम सेवा केंद्र ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियाँ बेहद कमजोर होंगी और राज्य का बड़ा हिस्सा शुष्क ही रहेगा।

आज यानी 23 सितंबर को पूरे बिहार में गर्मी और ठंडक का अजीबो-गरीब संगम देखने को मिलेगा। सुबह की हवा हल्की सिहरन पैदा करेगी, तो दिन चढ़ते ही पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर लोगों के पसीने छुड़ाएगा। गांवों में खेतों पर कोहरे की पतली चादर उतरने लगी है, जबकि शहरों की गलियों में दोपहर की धूप बेहाल कर रही है।

मौसम विभाग का ताज़ा पूर्वानुमान बताता है कि 24–25 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो सकता है। हालांकि, यह सिस्टम भी बेहद कमजोर नज़र आ रहा है। यानी कहीं-कहीं हल्की फुहारें तो गिरेंगी, मगर पूरे राज्य में झमाझम बारिश की उम्मीद करना बेमानी होगा।

बिहारवासियों की असली परीक्षा अभी बाकी है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अक्टूबर के बाद ठंड का प्रकोप इस बार सामान्य से कहीं ज्यादा होगा। ला नीना के असर से उत्तरी भारत समेत बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। यानी सर्दी सिर्फ ठंडक तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ ठिठुरन लोगों को हड्डियों तक कंपा देगी।

फिलहाल, मौसम की इस उठापटक ने बिहारवासियों को ‘पसीने और सिहरन’ की दोहरी मार झेलने पर मजबूर कर दिया है। सुबह की ठंडक, दोपहर की तपिश और शाम की नमी मिलकर एक अजीब सा मिजाज बना रहे हैं। बुधवार तक गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है, और उसके बाद हल्की बारिश की आस टिकी है।पटना मौसम केंद्र का साफ संकेत है कि बारिश अब सिर्फ औपचारिकता निभाएगी