तांत्रिक का काला जादू, मदहोश हुई युवती से हैवानियत, इलाके में सनसनी

शादी करवाने के बहाने एक ढोंगी तांत्रिक ने मासूम युवती की ज़िंदगी को ज़ख्मी कर दिया. यह वाक़या सिर्फ़ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास पर एक काला धब्बा है....

Saharsa Tantrik
तंत्र-मंत्र के डर से मदहोश हुई युवती से हैवानियत- फोटो : social Media

Bihar Crime:  अंधविश्वास और आस्था की आड़ में एक पापी तांत्रिक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं.एक परिवार अपनी बेटी की शादी जल्दी कराने की चाह में एक फर्जी तांत्रिक  के पास पहुँचा. तांत्रिक ने झांसा में लेकर बड़े अपराध को अंजाम दिया है. सहरसा ज़िले के महिषी थाना क्षेत्र के आरापट्टी गाँव में शादी करवाने के बहाने एक ढोंगी तांत्रिक ने मासूम युवती की ज़िंदगी को ज़ख्मी कर दिया. यह वाक़या सिर्फ़ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास पर एक काला धब्बा है.

यह क़िस्सा शुरू होता है आस्था और उम्मीद से. एक परिवार अपनी बेटी की शादी जल्दी कराने की चाह में एक फर्जी तांत्रिक गोविंद झा के पास पहुँचा. इस शातिर तांत्रिक ने जल्द शादी का लालच देकर पीड़ित युवती को अपने झांसे में ले लिया. उसने युवती को बताया कि 'तांत्रिक क्रिया' के ज़रिए ही उसकी शादी की राह खुलेगी. यह उसकी साजिश का पहला क़दम था.

गोविंद झा ने एक दिन 'तांत्रिक अनुष्ठान' का नाम लेकर युवती को एक कमरे में बुलाया और दरवाज़ा बंद कर दिया. उसने 'भैरो बाबा को ख़ुश करने' का हवाला देकर युवती के साथ बलात्कार किया. इस हैवान ने सिर्फ़ दरिंदगी नहीं की, बल्कि उसकी काली करतूतों का वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो उसके लिए ब्लैकमेलिंग का हथियार बन गया. इस खौफनाक वारदात के बाद, वह सालों तक युवती का यौन शोषण करता रहा. पीड़ित युवती बेबस थी और उस हैवान के चंगुल से निकलने की कोई राह नज़र नहीं आ रही थी.

इस संगीन मामले का पर्दाफ़ाश तब हुआ जब पीड़ित की छोटी बहन को अपने जीजा की हरकतों पर शक हुआ. उसने चोरी-छिपे नज़र रखी और एक दिन तांत्रिक को रंगे हाथों दरिंदगी करते हुए पकड़ लिया. उसकी चीख़ ने पूरे घर में हंगामा मचा दिया. इस खुलासे के बाद, पीड़िता की हिम्मत टूट गई और उसने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन परिवार और समाज की मदद से उसे बचा लिया गया.

परिवार ने बिना वक़्त गंवाए महिला थाने में गोविंद झा के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए गंगा-स्नान के रास्ते से स्टेशन पर ही इस शैतान को दबोच लिया. उसे फ़ौरन गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह वारदात पूरे कोसी इलाके में चर्चा का सबब बनी हुई है. लोग अब धार्मिक अनुष्ठानों और साधनाओं पर सवाल उठा रहे हैं. यह घटना हमें सिखाती है कि अंधविश्वास की राह पर चलकर हम अपनी ज़िंदगी को जोखिम में डाल सकते हैं. पीड़ित की माँ अगर इस ढोंगी पर यक़ीन न करती, तो शायद उनकी बेटी इस दर्दनाक हादसे से बच जाती.


रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर