Bihar Home Buyers:अब मोबाइल पर मिलेगा फ्लैट की तिमाही प्रगति रिपोर्ट, रेरा बिहार की बड़ी पहल से घर खरीदारों को राहत

Bihar Home Buyers: बिहार में अब घर खरीदार अपने बुक किए गए फ्लैट की प्रगति रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर हर तीन माह में प्राप्त कर सकेंगे।

Flat Progress Reports Now on Mobile Bihar
घर खरीदारों को राहत- फोटो : social Media

Bihar Home Buyers: बिहार में अब घर खरीदार अपने बुक किए गए फ्लैट की प्रगति रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर हर तीन माह में प्राप्त कर सकेंगे। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) बिहार ने यह सुविधा एक अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है।

इस सेवा का लाभ सिर्फ उन्हीं घर खरीदारों को मिलेगा जो RERA बिहार को अपने एवं प्रोजेक्ट से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस जानकारी में शामिल होंगे:आवंटी का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, प्रोजेक्ट का नाम, जिला और स्थल का अंचल, फ्लैट नंबर, बिल्डर (कंपनी) का नाम, बिल्डर के साथ हुए अनुबंध की तिथि और उसकी स्कैन प्रति, बिल्डर को किए गए भुगतान का विवरण (प्रमाण सहित)

आवंटी इन सूचनाओं को RERA बिहार की वेबसाइट rera.bihar.gov.in  पर “आवंटी डिटेल” टैब के माध्यम से दर्ज करेंगे। इसके बाद संबंधित प्रोजेक्ट की हर तिमाही प्रगति रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी।

RERA बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि घर खरीदारों के हितों की रक्षा प्राधिकरण के लिए सर्वोपरि है। इस पहल से न केवल फ्लैट निर्माण की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि खरीदारों को अपने निवेश की स्थिति का प्रत्यक्ष और नियमित अवलोकन भी मिलेगा।

सिर्फ नई सुविधा ही नहीं, RERA बिहार ने अग्रणी होम्स के पीके विला प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले 18 घर खरीदारों को कुल एक करोड़ रुपये लौटाने का आदेश भी जारी किया है। सभी खरीदारों को उनके द्वारा भुगतान की गई राशि के अनुपात में पैसा लौटाया जाएगा।

प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि ऐसे सभी बिल्डरों जिनके पास घर खरीदारों के पैसे फंसे हैं, उनकी जमीनें जब्त कर नीलामी की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक पैसा घर खरीदारों को वापस मिल सके।