LATEST NEWS

bihar weather: बिहार में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का अहसास, इन जिलों के लिए अलर्ट भी जारी

बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा ....

bihar weather
कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का अहसास- फोटो : social Media

bihar weather: बिहार में मौसम ने फिर से करवट लेने वाला है। आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। कहीं-कहीं तो तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो सकती है। बारिश के चलते ठंड लौट सकती  है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो सकता  है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में प्आरखर धूप होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है।  मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर और भी बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास एवं गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा, कटिहार, बांका, खगड़िया, जमुई, नवादा, मुंगेर और गया में बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार बिहार में आज अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान में अगले 72 घंटों में कोई खास बदलाव आने के आसार नहीं है।


Editor's Picks