Bihar Mausam: बिहार में ठंड अब दिखाएगी अपना विकराल रूप, तेजी से लुढ़केगा पारा, पटना में सर्द हवाओं का कहर शुरु, मौसम के तेवर तल्ख होने से बढ़ने लगी परेशानी, हो जाइए सावधान

बिहार के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में तो ठंड ने जैसे अपनी चादर तान दी हो। ग्रामीण अंचलों में पारा तेजी से लुढ़क रहा है, वहीं पटना, मोतिहारी, सीवान, जहानाबाद और गया जैसे शहरी केंद्र भी इस सर्द लहर की जद में आ गए हैं।...

Bihar Mausam
मौसम के तेवर तल्ख होने से बढ़ने लगी परेशानी, हो जाइए सावधान- फोटो : social Media

 Bihar weather: सुबह की ओस से भीगी धरती, मैदानों में सरकती ठंडी पछुआ हवा और आसमान में तैरती धुंध की परत,बिहार इस वक्त उसी मौसमी मंजरनामा से दो-चार हो रहा है, जिसने आम आदमी से लेकर किसानों तक का जीना दुश्वार कर दिया है। बिहार के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में तो ठंड ने जैसे अपनी चादर तान दी हो। ग्रामीण अंचलों में पारा तेजी से लुढ़क रहा है, वहीं पटना, मोतिहारी, सीवान, जहानाबाद और गया जैसे शहरी केंद्र भी इस सर्द लहर की जद में आ गए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हिमालयी पर्वत श्रेणी से उतरती बर्फीली हवाएं इस ठिठुरन की असली वजह हैं, जो इन दिनों बिहार के मौसम को सिहरन की सौगात दे रही हैं।

किसानों के लिए यह मौसम किसी परीक्षा की घड़ी से कम नहीं। खेतों में लहलहाती रबी की फसलें अब ठंड के थपेड़ों से प्रभावित होने का अंदेशा लिए खड़ी हैं। बिहार मौसम सेवा केंद्र  ने चेताया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ तथा अरब सागर से उठ रही नमी मिलकर 27–28 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में मौसम की करवट बदल सकते हैं। बादलों की चादर खिंचने और हवाओं की दिशा बदलने की पूरी आशंका है।

राजधानी पटना में तो न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट ने सुबह-शाम की सर्दी को और नुकीला बना दिया है। धुंध की परतें कोहरे का रूप लेकर विजिबिलिटी घटा रही हैं, जिसका सीधा असर सड़क यातायात पर पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह भी इसी धुंध ने दस्तक दी, जिससे वाहनों की रफ्तार थम-सी गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सें. के आसपास पहुंचने का अनुमान है, मगर पछुआ हवाओं के कारण ठंडक का अहसास कम होने वाला नहीं।

मौसम विभाग के अनुसार रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सें. तक जा सकता है। सुबह की नमी अधिक रहने के चलते धुंध की परतें बनी रहेंगी। हवा की रफ्तार 10–15 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है, जो ठंड को और पैना कर देगी। हालांकि आसमान के अधिकतर हिस्से के साफ रहने और बारिश की संभावना न होने से आज का दिन यात्राओं तथा आउटडोर गतिविधियों के लिए अनुकूल माना जा रहा है।

ऐसे में बिहार मौसम सेवा केंद्र  ने लोगों को सावधानी की हिदायत दी है, सुबह-सुबह निकलने पर हल्का स्वेटर या जैकेट पहनें, कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय धीमी रफ्तार रखें और हेडलाइट का उचित इस्तेमाल करें। दिन में मिलने वाली धूप का पूरा लाभ उठाना बेहतर रहेगा। फिलहाल, सर्दी की यह पन्नेदार दास्तान अभी और गहराने वाली है, क्योंकि नवंबर का तीसरा सप्ताह बीतते-बीतते मौसम के तेवर और तल्ख होने की संभावना है। बिहार को आने वाले दिनों में ठिठुरती सुबहें और धुंधली राहें दोनों का सामना करना पड़ सकता है।