Patna Crime - पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, दो बाइक से आए बदमाशों ने व्यापारी से की छिनतई, पुलिस जांच में जुटी

Patna Crime - पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, दो बाइक से आए
पटना में व्यापारी से लाखों की लूूट- फोटो : रजनीश

Patna - पटना सिटी में चार बदमाशों के द्वारा एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें एक व्यापारी से 140000 रुपए बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया है । लूट के बाद सभी बदमाश मौके वारदात से फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर की है, जहां पर एक व्यापारी मोहन साव  कच्ची दरगाह से मालसलामी की ओर लौट रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार  बदमाशों ने उनसे सबलपुर के पास 140000 लूटकर फरार हो गए। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय नदी थाना को दे दिया गया है जिसके बाद पुलिस मामले की छानवीन में लगी हुई है। 

फिलहाल मामला को दर्ज कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी मालसलामी थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे है।  नदी थानाध्यक्ष ने कहा है कि व्यापारी से छिनतई की घटना घटी है जिसमे एक लाख से ऊपर रकम बताया जा रहा है।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट - रजनीश