Bihar assembly Election - हर परिवार से एक सरकारी नौकरी, तेजस्वी की घोषणा पर भाजपा का पलटवार, आंकड़ों के साथ बताया ऐसा कर पाना नामुमकिन

Bihar assembly Election - भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी के सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि उनकी घोषणा कभी पूरी नहीं हो सकती है।

Bihar assembly Election - हर परिवार से एक सरकारी नौकरी, तेजस
तेजस्वी की घोषणा पर उठाए सवाल- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा  की   है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं  हैं, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। तेजस्वी ने इसके लिए सरकार बनने के 20 दिन के अंदर नया बिल लाने की घोषणा  की है। वहीं अब तेजस्वी की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने साफ कर दिया कि यह नामुमकिन है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी मिलकर ऐसा नहीं कर सकती है। 

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आंकड़ों के साथ बताया कि तेजस्वी की घोषणा पूरी तरह से लोगों को धोखा देनेवाली है। उन्होंने बताया कि बिहार में वर्तमान में 1.87 करोड़ बिजली कनेक्शन है। मतलब कि इतने परिवार हैं। इनमें मुख्य सचिव से लेकर सबसे निचले स्तर के सरकारी और संविदाकर्मियों की संख्या मिलाकर लगभग 22 लाख कर्मी हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से वेतन दिया जाता है। अब बचे एक करोड़ 65 लाख परिवार, जिन्हें तेजस्वी यादव 20 दिन में सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। जो कि सुनने में ही नामुमकिन लगता है।

यहां तक कि केंद्र सरकार और कई राज्य मिलकर भी 1.65 करोड़ परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकते हैं। इसलिए  तेजस्वी यादव   की घोषणा में कोई दम नहीं  है। इस  दौरान उन्होंने भाजपा पर नकल करने का आरोप लगाने को लेकर कहा कि वह खुद नकल नहीं कर पाए, नहीं तो दसवीं की डिग्री जरूर हासिल कर लेते

पीके पर राजद को सपोर्ट करने का आरोप

ऋतुराज सिन्हा ने पीके पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि प्रशांत किशोर का पूरा टारगेट भाजपा पर है। वह कभी भी राजद पर कोई बात नहीं करते हैं। साफ है कि वह राजद को मजबूत करना चाहते  हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जनसुराज को वोट देंगे, वह जंगलराज को फिर से बिहार में वापसी   के लिए वोट देंगे।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा