Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, पीएम मोदी ने संभाली कमान, दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे बिहार, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम....

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गयी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं...जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में
बिहार आयेंगे पीएम मोदी - फोटो : VANDANA

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे। जहाँ पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वहीँ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उन्हें स्वागत करेंगे। 

पहली बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। जहां प्रखंड स्तर और बूथ स्तर के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। आने वाले चुनाव को लेकर संगठन को कैसे मजबूत करना है और भाजपा के खाते में अधिक से अधिक सीटें कैसे आए। इन बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

जनसभा में करीब 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस मौके पर पीएम मोदी पटना-आरा-सासाराम स्टेट हाईवे, बिहटा एयरपोर्ट, बनारस-रांची 6 लेन एक्सप्रेसवे और नवीन नगर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। 

वंदना की रिपोर्ट