भाजपा के आ गए दुर्दिन, अपना अस्तित्व बचाने के लिए दर-दर भटक रही है : मुकेश सहनी

Patna - भाजपा और एनडीए की दिल्ली में हो रही बैठकों को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के लिए यह दुर्दिन का वक्त है कि उसे सीट बंटवारे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। बिहार में उद्योग धंधों का कहीं अता-पता नहीं है और न ही निवेश की योजना है। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप हैं। बंदरबांट में उलझी एनडीए सरकार से जनता को कोई उम्मीद अब नहीं बची है।
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अब एनडीए की शुरू हुई सीट बंटवारे की लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहने की इच्छा इतनी बलवती हो गई है कि वे भाजपा के सामने समर्पण कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जदयू मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने पास रखने के लिए बेचैन है जबकि भाजपा इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने के लिए व्यग्र है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ तय है, बस आखिरी टच दिया जा रहा है। बहुत जल्द सबकुछ की घोषणा कर दी जाएगी।