Bihar Vidhansabha Session : बीजेपी के विधायक को दोबारा पढ़ना पड़ा शपथ, कृष्णानंद पासवान को भी प्रोटेम स्पीकर ने टोका, जानिए क्या है पूरी खबर
Bihar Vidhansabha Session : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का विधानसभा पोर्टिको में औपचारिक स्वागत किया गया। विपक्षी विधायकों ने तेजस्वी यादव का भी पोर्टिको में स्वागत किया। पहले दिन नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ ग्रहण की प्रक्रिया का संचालन कर रहे हैं।
तेजस्वी ने मंत्रियों को दी बधाई
शुरुआत मंत्रियों की शपथ से हुई। सम्राट चौधरी की शपथ के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर उनसे मिले और हाथ मिलाया। शपथ लेने के बाद विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जबकि तेजस्वी यादव से गले मिले। सदन में नीतीश कुमार, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और मंगल पांडेय पहली पंक्ति में बैठे दिखाई दिए।
सदन में दिखा अलग का नाजारा
सदन में रोचक दृश्य भी देखने को मिला। गया के टेकारी से विधायक अजय डांगी ऑटो से विधानसभा पहुंचे, जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक प्रेम कुमार ने सदन को प्रणाम कर प्रवेश किया। वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार वोट चोरी से बनी है। जनता ने इन्हें मत नहीं दिया। हमारी संख्या भले कम हो, लेकिन आवाज बुलंद रहेगी।
बीजेपी विधायक को फिर पढ़ना पड़ा शपथ
शपथ ग्रहण करने के दौरान बीजेपी विधायक रेणु देवी ने गलती से गलत शपथ पढ़ ली, जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें टोका और दोबारा शपथ दिलाई। वहीं बीजेपी विधायक कृष्णानंद पासवान ने ईश्वर और सत्य-निष्ठा दोनों की शपथ ले ली। प्रोटेम स्पीकर ने स्पष्ट किया कि एक ही विकल्प चुनना होगा, जिसके बाद उन्होंने दोबारा शपथ ली।
5 दिनों का सत्र की कार्यवाही
आज शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसके बाद 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को राज्यपाल का संयुक्त सदन में अभिभाषण होगा। 4 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और सरकार का जवाब होगा। तो वहीं सदन के आखिरी दिन यानी 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी।