LATEST NEWS

Bihar Budget 2025 : विधान परिषद् में अचनाक बंशीधर वृजवासी की तारीफ करने लगे BJP MLC, अश्लील गानों के खिलाफ आवाज उठाने का दिया क्रेडिट तो भड़के RJD MLC सुनील सिंह

Bihar Budget 2025 :

 RJD MLC Sunil Singh
RJD MLC Sunil Singh got angry- फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 : बिहार विधान परिषद् के कार्यवाही के दौरान प्रदेश में अश्लील गानों पर लगे रोक को लेकर चर्चा हुई। भाजपा एमएसली संजय मयूख ने परिषद् में कुछ एमएलसी का नाम गिनाया जिन्होंने अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई थी। भाजपा एमएलसी नाम गिना ही रहे थे कि बीच में राजद एमएलसी खड़े हो गए और कहने लगे कि हमने सबसे पहले इसकी मांग की थी। 

अश्लील गानों पर क्रेडिट की लगी होड़

दरअसल, शुन्यकाल के दौरान बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि कई वर्षों से मैंने, जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने लगातार सदन में अश्लील गानों पर रोक लगाई जाए, बाद में बंशीधर वृजवासी ने भी यह सवाल उठाया कि फूहड़ गाने बंद हो। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है कि अश्लील गाने जो भी बजाएंगे उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से सरकार को बधाई देना चाहिए। 

राजद एमएलसी भड़के 

वहीं इसके बीच में ही राजद एमएलसी सुनील कुमार खड़े हो गए और कहने लगे कि यह मामला सबसे पहले इस सदन में हमने ही इस मामले को उठाया था कि प्रदेश में अश्लील गानों का बाढ़ क्यों है..? वहीं सभापति ने एमएलसी को रोकते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई हो गई है सरकार को धन्यवाद दिया जाता है। 

Editor's Picks