राहुल गांधी का हर बयान देता है पाकिस्तानी मीडिया को भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने का मसाला, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का बड़ा हमला

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई सियासी बयानबाजी पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में सेना के हाथ बांधने का कांग्रेस पर आरोप लगाया है.

BJP national minister Rituraj Sinha
BJP national minister Rituraj Sinha- फोटो : news4nation

Bihar News: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे सेना के शौर्य और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को ट्विटर की राजनीति का मंच बना रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की मीडिया को भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा के लिए मसाला मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना विदेशी धरती पर देश के स्वाभिमान की रक्षा कर रही है, तब विपक्ष का ऐसा बर्ताव न केवल अवसरवादी राजनीति है, बल्कि यह राष्ट्र की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाता है। ऐसा क्यों है कि राहुल गांधी का हर बयान पाकिस्तान की मीडिया की हेडलाइन बनता है। जाहिर है यह सिर्फ़ संयोग नहीं, सोच का परिणाम है – और ये सोच भारत विरोधी है।"


ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी यदि आप प्रधानमंत्री जी से सवाल पूछते हैं, तो देश भी आपसे सवाल पूछने का अधिकार रखता है। कृपया बताएं कि "भगवा आतंकवाद" शब्द गढ़ने की साज़िश किसने की? 26/11 के बाद पाकिस्तान में आतंकियों पर सेना को करवाई की अनुमति क्यों नहीं दी गई?  समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में पकड़े गए पाकिस्तानी को किसके दबाव में छोड़ा गया? स्वामी असीमानंद जैसे निर्दोष को झूठे केस में किसके इशारे पर फंसाया गया? 


ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि मुंबई हमले के समय जब देश का खून खौल रहा था, तब कांग्रेस सरकार ने सेना को बाँध रखा था। क्या यह राहुल गांधी की पार्टी की "शांति नीति" थी? या डर की राजनीति? "अगर उस वक़्त मोदी प्रधानमंत्री होते, तो क्या जवाब चुप्पी होता?" ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में दोतरफा संवाद जरूरी है।  आप प्रश्न पूछिए – ज़रूर पूछिए – पर पहले अपने अतीत में किए कर्मों का   जवाब दीजिए, क्योंकि आपसे देश जानना चाहता है । 


 उन्होंने कहा कि इस बात को कभी मत भूलिएगा कि राष्ट्रवाद कोई चुनावी मुद्दा नहीं, यह करोड़ों भारतीयों की आत्मा है और जो उसे कलंकित करता है, उसे इतिहास कभी माफ नहीं करता और न ही भारत की जनता।

वंदना की रिपोर्ट