Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट किया जारी, परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए इस दिन से करें आवेदन, आखिरी मौका...
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अध्यक्ष ने बताया है कि परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए इस दिन से आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result: बिहार इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने तय घोषणा के अनुसार 25 मार्च को परिणाम घोषित किया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किया। इस वर्ष की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 में हुई थी। परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 13 लाख रही जिन्होंने 1677 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी थी। साइंस में 89.5 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 फीसदी, आर्ट्स 82.75 फीसदी ने सफलता हासिल की है। वहीं कुल 86.56 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस वर्ष प्रिया जायसवाल ने साइंस टॉप हुई है। रोशनी कुमारी कॉमर्स की टॉपर है। अंकिता कुमारी आर्ट्स में टॉप हुई है. इसके साथ ही आर्ट्स में शाकिब शाह भी आर्ट्स में टॉपर है।
1 से 8 अप्रैल तक करें आवेदन
वहीं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो बच्चे परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं वो स्क्रूटनी के लिए 1 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी करेगा। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परिणाम से असंतुष्ट छात्र 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश परीक्षा देने से चुक गए हो वो सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए भी आवेदन 1 से 8 अप्रैल तक ली जाएगी।
टॉपर्स को मिलेगी दुगनी राशि
इस साल बोर्ड टॉपर्स को पहले से दोगुना इनाम देने जा रहा है। फर्स्ट रैंक वालों को दो लाख रुपये, लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल (पहले एक लाख रुपये मिलते थे)। सेकेंड रैंक वालों को डेढ़ लाख रुपये (पहले 75 हजार रुपये मिलते थे) थर्ड रैंक वालों को एक लाख रुपये (पहले 50 हजार रुपये मिलते थे) चौथी से 10वीं रैंक वालों 30 हजार रुपये
बिहार बोर्ड फिर बनाएगा रिकॉर्ड
बिहार बोर्ड पिछले छह वर्षों से सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है। इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड से पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। बता दें कि, बिहार बोर्ड देश का ऐसा पहला बोर्ड है, जो हर साल सबसे पहले इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करता है।
यहां देखिए परीणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा परिणाम जानने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर क्लिक करें. परिणाम के लिए सबसे पहले "Inter Result 2025" लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें। Submit बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
टॉपर्स की लिस्ट
इस वर्ष की परीक्षा में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में सफल परीक्षार्थियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने एक बार फिर बेहतर परिणाम दिया.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में कौन-कौन से विवरण होंगे?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर और रोल कोड, जन्मतिथि, विषयवार अंक, कुल अंक और प्रतिशत, उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण स्थिति का विवरण होगा.