Bihar Crime - भाभी के साथ देवर का गलत संबंध, अपने सगे भाई ने ही गोली मारी, बिहार के चर्चित हत्याकांड का हुआ खुलासा

Bihar Crime - बहुचर्चित छोटू हत्या कांड का किया खुलासा,भाभी के साथ गलत संबंध के कारण छोटू की हुई थी हत्या, अपने सगे भाई ने ही गोली मार कर किया था हत्या ,मारने के बाद खुद हत्यारे भाई ने ही प्रथमिकी दर्ज कराई थी

Bihar Crime - भाभी के साथ देवर का गलत संबंध, अपने सगे भाई ने

Aurangabad - औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी छोटू हत्या कांड मामले का औरंगाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है, अपने सगे भाई ने ही अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या किया था। प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास ने बताया कि छोटू हत्या कांड का जब बैज्ञानिक तरीके तथा सीसी टीवी फुटेज एवं पूछ ताछ से मिली जानकारी के दौरान  जो सामने आया वह दिल दहला देने वाली है।

उन्होंने बताया कि छोटू की हत्या उसके खुद सगे बड़े भाई ने किया था , साक्ष्य के आधार पर उसके बड़े भाई रवि रंजन कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ करना सुरु किया तो उसने  हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और उसने बताया की छोटू का मेरे पत्नी के साथ अवैध सम्बंध था और मना करने पर वह मेरे साथ मारपीट करने लगता था। जो मुझे पसंद नही था जिसके कारण हमने उसे सोय हुये अवस्था मे ही गोली मारकर हत्या कर दिया था, वही उसके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या  में इस्तेमाल किया गया एक देसी कट्टा,और एक जिंदा कारतूस तथा खोखा भी बरामद किया है। 

घटना के सम्बंध में उन्हों ने बताया कि विगत 2 अगस्त को छोटू अपने घर के दलान में गांव के हीं रहने वाले श्रीकांत यादव के साथ सो रहा था। जबकि उसी दलान में गांव का एक और वृद्ध व्यक्ति भी सोय हुये थे लगभग आधी रात को गोली चलने की आवाज सुनकर वृद्धि की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि छोटू खून से लथपथ है, और उसके कनपटी में गोली लगी थी, शोर मचाकर उसने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दिया। 

शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा गोली लगने से जख्मी छोटू को इलाज के लिए हसपुरा स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को नाजुक दिखाते हुए बेहतर इलाज के लिए ,मगध मेडिकल कॉलेज गया जी रेफर कर दिया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,

मौत के उपरांत हसपुरा थाना की पुलिस प्रथमिकी के आलोक में  लगातार घटना की तहकीकात में जुटी हुई थी आखिरकार आज हत्यारे के गिरिवान तक पुलिस के हाथ पहुंच गई जिसे गिरफ्तार कर  कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट