पटना में मिला किशोर का शव, युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान
पटना के बिहटा में अज्ञात किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

N4N डेस्क: पटना एक अज्ञात युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है.
राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार शाम माधोपुर बधार में स्थानीय लोगों ने शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बिहटा थाना क्षेत्र का माधोपुर बधार में शनिवार शाम को स्थानीय लोगों ने शव देखा। मृतक की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है।मृतक किशोर काली रंग की जींस, भूरी शर्ट और ब्लू इनर वियर पहने हुए था।घटनास्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला होने की आशंका जताई जा रही है। किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
शव मिलने की सूचना पर बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।मामले की गहन जांच के लिए पटना FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी सूचना दी गई है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यह हत्या है या कोई अन्य घटना, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।फिलहाल, पुलिस की टीम शव की पहचान करने और मामले की छानबीन में जुट गई है।