70TH BPSC: BPSC 70वीं PT को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा। सुबह 11 बजे से गर्दनीबाग के धरनास्थल पर कैंडिडेट्स जुटेंगे। शिक्षक खान सर ने कहा है कि जब तक सरकार और आयोग री-एग्जाम की मांग नहीं मानते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि आज पहले से भी ज्यादा संख्या में लोग जुटेंगे।
जीत चुके हैं लड़ाई
खान सर ने कहा, "हम लड़ाई जीत चुके हैं। सरकार भी अब यह मान रही है कि री-एग्जाम कराना उसकी मजबूरी है। मजिस्ट्रेट, प्रशासन, BPSC, और सचिवालय सब इसके पक्ष में हैं। सारे सबूत हमारे पास हैं।" खान सर के अनुसार, "खगड़िया और भागलपुर में प्रश्न पत्र को टिक मार्क करके कुछ लोगों के साथ साझा किया गया। सीवान और मोतिहारी में भी धांधली हुई है। हमारे पास इन सबका CCTV फुटेज है। 22 सेंटर पर परीक्षा लेकर नॉर्मलाइजेशन किया गया है। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो गांधी मैदान में लाखों की भीड़ जुटेगी और बड़ा आंदोलन होगा।"
री-एग्जाम की मांग पर अड़े अभ्यर्थी
सोमवार को गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान खान सर ने कहा था, "हमारी एक ही मांग है - री-एग्जाम। परीक्षा में धांधली हुई है। हम कोई गलत मांग नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में भी यही है।अगर सरकार चाहती है कि नाराजगी का सामना न करना पड़े और 2025 के चुनाव में फायदा हो, तो री-एग्जाम करवा दे।"
PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने आगे कहा, "हमने हाईकोर्ट में सबूत पेश कर दिए हैं और सरकार को री-एग्जाम कराना ही पड़ेगा। हम प्रधानमंत्री मोदी जी से भी हस्तक्षेप की अपील करते हैं। बिहार में आपकी डबल इंजन की सरकार है। यह सरकार सिर्फ नाम के लिए नहीं है, इसे कार्रवाई करनी चाहिए।" खान सर ने सरकार से अपील करते हुए कहा, "हमारी गुजारिश है कि बच्चों के गुस्से को नफरत में न बदलने दें। आज जितने कैंडिडेट्स आए हैं, कल उससे दोगुनी संख्या में आएंगे। इसलिए हम री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कोर्ट में बच्चों की जीत तय है।
भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप
खान सर ने बीते दिन परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच ईडी या सीबीआई से कराई जाए। उनका कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने शिक्षा माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।