BPSC 70th Re-Exam: BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर छात्रों की ओर से री-एग्जाम की मांग जोर पकड़ चुकी है। कैंडिडेट्स का प्रदर्शन अब दूसरे दिन भी जारी है। शिक्षाविद और यूट्यूबर खान सर ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार तक यह बात पहुंच चुकी है और वे जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला ले सकते हैं।
कैंडिडेट्स की मांग: BPSC 70वीं PT का री-एग्जाम
कैंडिडेट्स का आरोप है कि BPSC 70वीं PT में धांधली हुई है और इस कारण वे परीक्षा रद्द कराकर री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। यह प्रदर्शन 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में चल रहा है, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर एकजुट हुए हैं। कैंडिडेट्स का कहना है कि सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि पूरे 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराना चाहिए।
खान सर का समर्थन
खान सर, जो कि इस मुद्दे पर छात्रों के साथ खड़े हैं, ने मंगलवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों का समर्थन करते हुए कहा, "हम लोग री-एग्जाम की मांग के करीब पहुंच चुके हैं। सरकार और आयोग के पास अब कोई और विकल्प नहीं बचा है।" उन्होंने यह भी कहा कि वे अदालत में भी इस मामले की वकालत करेंगे और छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।खान सर ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि अगर री-एग्जाम नहीं होता है, तो इस आंदोलन का विस्तार गांधी मैदान तक किया जाएगा और लाखों की भीड़ जुटाई जाएगी।
सरकार से गुजारिश
खान सर ने सरकार से आग्रह किया कि वह री-एग्जाम की मांग को जल्द से जल्द मान ले ताकि छात्रों का गुस्सा नफरत में न बदले। उन्होंने कहा, "अगर सरकार चाहती है कि 2025 का चुनाव उनके पक्ष में हो तो उन्हें इस परीक्षा का री-एग्जाम कराना चाहिए।"
पटना हाईकोर्ट में मामला
BPSC 70वीं PT री-एग्जाम का मामला पटना हाईकोर्ट में भी चल रहा है। 16 जनवरी 2025 को पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने BPSC से एफिडेविट मांगा था, हालांकि कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भी मामला कई बार लिस्टेड हुआ, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज और कई अन्य याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की गई हैं, जिन्हें अब एक साथ जोड़ दिया गया है।
FIR वापसी की मांग
खान सर और प्रदर्शनकारियों की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है।
BPSC 70वीं PT री-एग्जाम की मांग
BPSC 70वीं PT री-एग्जाम की मांग को लेकर कैंडिडेट्स का प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है। खान सर और कई अन्य लोग इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और सरकार से री-एग्जाम कराने की गुजारिश कर रहे हैं। पटना हाईकोर्ट में मामला अभी भी विचाराधीन है, लेकिन कैंडिडेट्स का संघर्ष जारी है।