PATNA - बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है। जिसको लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र में जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगा दी है। कल होनेवाली परीक्षा से यह नियम लागू होगा।
इससे पहले ठंड को देखते हुए बीएसईबी ने सभी छात्रों को परीक्षा में जूते मोजे पहनकर आने की छूट दी थी। लेकिन बिहार में ठंड का असर कम हो गया है। बीएसईबी ने भी यह मान लिया है कि अब यहां ठंड का असर वैसा नहीं रहा कि परीक्षार्थियों को इससे दिक्कत हो। ऐसे में इंटर की बाकी बची परीक्षाओं में परिक्षार्थियों को बिना जूता मोजे पहने ही शामिल होना होगा।
दूसरे दिन इससे पहले परीक्षा का दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली में विज्ञान एवं कला संकाय की परीक्षा हुई जिसमें, 4,48,674 परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के 322647 परीक्षार्थी राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में वोकेशनल के फाउंडेशन कोर्स विषय की भी परीक्षा हुई।