पटना में बुलडोजर एक्शन, जंक्शन के अवैध फुटपाथ दुकानों और अतिक्रमणकारियों को किया जमींदोज, अब इन इलाकों में होगी कार्रवाई
सरकार का निर्देश है कि प्रमुख शहरों, विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त कराया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और नागरिकों को राहत मिले।
Patna Junction : पटना जंक्शन के आसपास फैले अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। लंबे समय से स्टेशन के बाहर और आसपास की सड़कों पर अवैध फुटपाथ दुकानदारों एवं रहड़ी-पटरी वालों का कब्जा बना हुआ था, जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को जाम, भीड़भाड़ और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता था। कई चरणों में नोटिस देने और बार-बार चेतावनी के बावजूद जब अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया, तो प्रशासन ने अंततः सख्त कदम उठाया।
अधिकारियों के अनुसार पटना जंक्शन के मुख्य मार्ग, दर्जनों दुकानों और अस्थाई ढांचे को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान सख्त प्रशासनिक व्यवस्था देखि गई, ताकि किसी तरह की बाधा या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासनिक टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद थी और पूरी प्रक्रिया की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई एनडीए सरकार बनने के बाद से राज्यभर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन तेज हुआ है। सरकार का निर्देश है कि प्रमुख शहरों, विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त कराया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और नागरिकों को राहत मिले। पटना जंक्शन को अतिक्रमण-मुक्त कराने की यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तब मजबूरन कठोर कदम उठाना पड़ा। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पटना के अन्य इलाकों—राजेंद्र नगर, कदमकुआं, बोरिंग रोड, मीठापुर और कंकड़बाग—में भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि शहर में यातायात सुगम बनाना और सार्वजनिक स्थानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता है।