Patna News: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या, राजेंद्र केसरी हत्याकांड में हुई थी आजीवन कारावास, चंदन शेरु गैंग से जुड़ा है तार
Patna News: पटना के पारस हॉस्पिटल में सुबह सुबह कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कुख्यात राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

Patna News: पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह सुबह बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर इलाजरत कुख्यात अपराधी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक अपराधी बक्सर के राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वहीं पिछले 15 दिनों से वो पारस अस्पताल में भर्ती था। जहां उसकी इलाज की जा रही है। तबीयत खराब होने पर पैरोल पर कुख्यात अपराधी बाहर निकला था।
अस्पताल में घुसकर कुख्यात को भूना
बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह सुबह अपराधी आए और अस्पताल परिसर में घुसकर कुख्यात को गोलियों से भून दिया। कुख्यात को कई गोलियां लगी। इस घटना को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बक्सर जिला का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा के ऊपर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे जिनमें से एक में या सजायाफ्ता थे। एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा इतना कुख्यात था कि इसे बक्सर से भागलपुर जेल ट्रांसफर किया गया था। हालांकि इलाजरत होने के कारण कुख्यात को पैरोल मिला था। एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा के विरोधी गुट वालों ने संभतः घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने कहा कि, पटना पुलिस बक्सर पुलिस की मदद से विरोधी दलों के कुख्यातों की तलाश में जुट गई है। जो शूटर थे उनकी तस्वीर मिल गई है जिनकी पहचान हो रही है।
चंदन शेरु गैंग जुड़ा है तार
पटना एसएसपी ने कहा कि बक्सर में जो चंदन शेरु गैंग हुआ करता था उसी से संबंधित है। बक्सर पुलिस की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। गार्ड से पूछताछ चल रही है। अस्पताल की मिलीभगत है कि नहीं इसपर भी जांच चल रही है। वहीं इस मामले में पटना आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि, बक्सर जिला का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा है। जो फिलहाल पैरोल पर बाहर आया हुआ था और इलाजरत था। आशंका है कि विरोधी गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
आईजी से कहा सभी पहलुओं पर हो रही जांच
कुख्यात आरोपी को कई गोली लगी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कई गोली लगी है लेकिन डॉक्टर ने अभी मृत घोषित नहीं किया है। आईजी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन में कहां लापरवाही हुई है उसकी जांच चल रही है। बिना अस्पताल कर्मी के मिली भगत के इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है।
राजेंद्र हत्याकांड में काट रहा था सजा
बता दें कि चंदन मिश्रा बक्सर के चर्चित चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 21 अगस्त 2011 में चूना व्यवसायी की हत्या की गई थी। वहीं इस मामले में कोर्ट ने कुख्यात को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि पिछले 15 दिनों से कुख्यात पारस अस्पताल में भर्ती था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट