CBI Action: पटना में CBI की बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग के डिप्टी कमीश्नर सहयोगी के साथ गिरफ्तार, इस मामले में हुआ एक्शन
CBI Action: सीबीआई ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और सहयोगी दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं किस मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई है....

CBI Action: राजधानी पटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके करीबी सहयोगी पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर आयकर निर्धारण की फेसलेस असेसमेंट योजना को विफल करने की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप है।
6 फरवरी को कई ठिकानों पर सीबीआई ने की थी छापेमारी
गिरफ्तार किए गए दिनेश अग्रवाल वही व्यक्ति हैं जिन्होंने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था। सीबीआई ने इससे पहले 6 फरवरी 2025 को इस मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरु और केरल सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी।
छापेमारी में मिले अहम सुराग
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, रिश्वत से संबंधित साक्ष्य और डिजिटल-इलेक्ट्रॉनिक डेटा बरामद हुआ था। जांच एजेंसी को शक है कि इन दस्तावेजों के जरिए आयकर विभाग के भीतर भ्रष्टाचार को संगठित ढंग से अंजाम दिया जा रहा था।
शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ केस
इस मामले में सीबीआई ने आयकर विभाग से प्राप्त एक औपचारिक शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सामने आए सबूतों के बाद सीबीआई ने उप आयुक्त विजेंद्र, दो आयकर इंस्पेक्टरों, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक निजी व्यक्ति और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।