Bihar Vidhansabha Election : सीएम नीतीश की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वकीलों से बड़ी अपील, एनडीए के साथ गठबंधन पर भी खूब बोले
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के अधिवक्ता समागम में वकीलों से बड़ी अपील की. साथ ही इस बार के चुनाव और एनडीए के साथ गठबंधन की कयासबाजियों पर भी उन्होंने कई बातें स्पष्ट की.

Bihar Vidhansabha Election : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिवक्ताओं से अपील की कि गामी बिहार विधान सभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ जदयू को जीत दिलाने में सहयोग देंगे. जदयू पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बिहार जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम का उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। बहुत खुशी की बात है कि हाल ही में जदयू विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। आप सब न्याय के साथ विकास के सरकार के संकल्प को जमीन पर क्रियान्वित करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने में आप लोग अपना पूरा योगदान देंगे। आप सबसे आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करें।
एनडीए में ही रहेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने समाज के सभी वर्गों एवं राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिये काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिये काफी कार्य किया गया है। हम शुरू से एन०डी०ए० के साथ रहे हैं, बीच में हम उधर चले गये थे लेकिन अब कहीं नहीं जायेंगे, एन०डी०ए० के साथ ही रहेंगे। हमलोग एन०डी०ए० के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर तथा बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० आनंद कुमार सहित सभी जिलों से आये हुये बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।