Chandan Mishra Murder:चंदन मिश्रा को मार गिरने वाले 5 शूटरों के साथ रहे हेलमेट मैंन का देखिए असली चेहरा जानिए कौन है ये?

Paras Hospital Murder: चन्दन मिश्र हत्याकांड में शामिल छह में से पांच शूटर अस्पताल के अंदर घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर कांड को अंजाम दिया पर छठा बदमाश एक पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट पहने और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे रेकी कर रहा था.अब इस हेलमेट मैन क

Chandan Mishra Murder:चंदन मिश्रा को मार गिरने वाले 5 शूटरों
चंदन मिश्र को मार गिरने वाले 5 शूटरों के साथ रहे हेलमेट मैंन का देखिए असली चेहरा जानिए कौन है ये? - फोटो : REPORTER

N4N डेस्क। राजधानी पटना में विगत गुरुवार यानी 17 जुलाई 2025 को सुबह सबेरे एक दुस्साहसिक गैंगवार में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को जो पारस अस्पताल में इलाजरत था को पांच शूटरों ने अस्पताल के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर मार डाला. घटना के बाद कोहराम मच गया और पटना पुलिस और एसटीएफ ने इस खुरेजी की वारदाता में शामिल अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया.तो सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल के कमरा नंबर-209 में जाते दिखे थे. जांच के बाद यह बात सामने आई है कि पांच नहीं कुल छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. 


जांच में यह बात सामने आई कि सारे अपराधी पारस अस्पताल टहलते हुए आए थे. छह में से पांच शूटर अस्पताल के अंदर घुस गए. छठा बदमाश एक पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट पहने और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे रेकी करता रहा. वह अस्पताल के अंदर नहीं गया और शूटरों के लौटने का सड़क पर ही इंतजार करता रहा और जब वो चंदन मिश्रा को निपटा कर लौटे जश्न मनाता तौसीफ और एक अन्य शूटर को अपनी बाइक पर लेकर फरार हो गया. अब इसी छठे अपराधी की तस्वीर भी सामने आ गई है. 


उधर,पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में बिहार पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह, नीशू खान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर पटना ला रही है। यह भी बताया जा रहा है कि, हत्या की साजिश निशु के समनपुरा स्थित घर पर रची गई जहां शूटरों ने अस्पताल की रेकी की. इसके अलावा आरोपियों को निशु की ओर से लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की भी बात की जा रही है. इस तरह से पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा चंदन हत्याकांड में किया गया है.


देखिए ऐसा दिखाता है हेलमेट मैंन

इसी बीच न्यूज़ 4 नेशन ने जो छठा अपराधी हेलमेट और मास्क पहने हुए अस्पताल के बाहर रेकी करता रहा और अंदर नहीं गया और खुरेजी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने के वक्त यही हेलमेट मैंन एक बाइक चला रहा था जिन दो बाइकों पर शूटर  तीन-तीन की संख्या में सवार होकर भागे उसका सच तलाश लिया है. 


कौन है शूटरों का हेलमेंट मैंन 


चन्दन मिश्रा हत्याकांड में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले और पांचों शूटरों के साथ हत्या से पहले पल पल मौजूद रहा और अस्पताल के बाहर से फरार कराने में बेहद अहम भूमिका निभानेवाले इस युवक की पहचान अब पटना पुलिस ने कर ली है. यह न केवल पटना का निवासी है बल्कि गिरफ्तार तौसीफ और निशु खान का बेहद लम्बे समय से विश्वस्त सहयोगी रहा है. न केवल सहयोगी है बल्कि हर अच्छे बुरे कांड में इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंजाम देता है.इसकी बानगी है तौसीफ के साथ उसका पारस तक टहलते पहुचा. हद तो ये कि तौसीफ और निशु अपने सियासी उछल कूद में भी इसका नाम बतौर समाजसेवी शामिल करते रहे है.देखिए पहले आप इस समाजसेवी की तस्वीर .. फिर बताते है इसका नाम पता ...

बेहद भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका नाम नीरज पासवान है. यह राजाबाजार इलाके का ही निवासी है. अपराध और राजनीति के घालमेल के जरिये यह इलाके में न केवल चर्चित नाम है बल्कि तौसिफ बादशाह और निशु खान का बेहद भरोसेमंद साथी है. वर्त्तमान में यह फरार है. पुलिस इसकी तलश में जुटी है.