अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव, अब 8 अगस्त को पुनौराधाम जाएंगे गृहमंत्री, मां जानकी के धाम पर सियासी सवारी

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं और इसी सियासी पारा चढ़ते माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

Amit Shah
अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव- फोटो : social Media

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं और इसी सियासी पारा चढ़ते माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पहले उनका 7 अगस्त को पटना आगमन तय था, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव कर उन्हें 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पुनौराधाम ले जाया जाएगा।

अमित शाह को पहले पटना पहुंचकर भाजपा नेताओं के साथ रात्रिकालीन बैठक करनी थी और 8 अगस्त को सीतामढ़ी के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। लेकिन अब नई रूपरेखा के अनुसार वे सीधे पुनौराधाम जाएंगे, जहां वे माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

यह दौरा सिर्फ धार्मिक नहीं, राजनीतिक संकेतों से भी भरपूर माना जा रहा है। जिस समय बिहार में चुनावी तैयारी जोरों पर है, ऐसे में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा राजनीतिक समीकरण साधने की कवायद मानी जा रही है।

पुनौराधाम को लेकर बिहार सरकार भी तेज़ी से कार्य कर रही है। पिछले साल नवंबर में राज्य कैबिनेट ने 50.50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु ₹120 करोड़ से अधिक की प्रशासनिक मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं कह चुके हैं कि मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है।

मंदिर निर्माण हेतु एक विशेष ट्रस्ट का गठन किया गया है और इसकी संरचना एवं डिज़ाइन तैयार की जा चुकी है। अब केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर इस क्षेत्र को आध्यात्मिक पर्यटन हब में तब्दील करने की कोशिश में लगी हैं।

8 अगस्त का यह दौरा धर्म, राजनीति और विकास की त्रिकोणीय रणनीति का हिस्सा है  जिसमें आस्था की राजनीति, चुनावी तैयारी और जन भावनाओं को साधने की कला सब शामिल है।